मध्यप्रदेश के उज्जैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में तीन पुलिसकर्मी एक ऑटो चालक को पीटते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में आरक्षक ना सिर्फ ऑटो चालक को, बल्कि उसकी पत्नी के साथ भी दुर्व्यवहार करते दिख रहे हैं. पूरा मामला रविवार रात का है, जब ऑटो चालक राकेश भाटी अवंतिका होटल में यात्री लाने के लिए गया हुआ था. इस दौरान उसका विवाद होटल वाले से हो गया. विवाद की सूचना पर जीआरपी थाने से प्रधान आरक्षक प्रदीप रघुवंशी, आरक्षक अर्जुन और करतार पहुंचे, तो ऑटो चालक जीआरपी के आरक्षक से भिड़ गया.
इस दौरान जीआरपी के तीनों कर्मचारियों ने ऑटो चालक की बेहरमी से पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान आरक्षक ने डंडे से पिटाई करते दिखे. इस दौरान ऑटो चालक की मां और पत्नी उसे बचाने आए, लेकिन जीआरपी के आरक्षक ने महिलाओं को धकेल कर ऑटो चालक को लगातार पीटते रहे. इसके बाद तीनों ऑटो चालक को घसीटते हुए थाने ले गए.