मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)के इटारसी(Itarsi) से एक मर्डर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन बाइक सवार युवक एक व्यक्ति को सरेआम चाकू(Knife) मारते दिख रहे हैं.
ये भी देखें :देखते ही देखते युवक ने तोड़ दिया दम, देखें मौत का Live वीडियो
वायरल वीडियो करणी सेना (Karni Sena)के नगर सचिव रोहित सिंह राजपूत के मर्डर का है, जिसमें किसी पुराने विवाद के चलते उनको सबके सामने मार्केट घर लिया गया और चाकू से वार किए गए. बीच बचाव करने पहुंचे उनके साथी सचिन पटेल को भी चाकू मारे गए जिसके बाद उनकी हालत भी नाजुक बतायी जा ही है. अगर बात की जाए मुख्य आरोपी की तो उसका नाम 27 वर्षीय रानू उर्फ राहुल बताया जा रहा है जो अपने दो साथी ईशु मालवीय और अंकित भट्ट के साथ घटना के वक्त था और इन तीनों ने ही इस घटना को अंजाम दिया.
घटना के बाद एक आरोपी अंकित भट का मकान पदाधिकारियों की मौजूदगी में अतिक्रमण का हवाला देकर गिरा दिया गया और सूत्रों के अनुसार अन्य दो आरोपियों के घर भी गिराए जाएंगे. वहीं इस मामले में एक अन्य वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जब पुलिस आरोपी का घर गिराने गई तो खुद मुसीबत में पड़ गई. मकान ढहाते वक्त घर के एक हिस्से का मलबा पुलिसकर्मियों पर ही गिर गिया, जिसमें थानेदार के बुरी तरह घायल होने की खबर आई है.