मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के सागर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक जैन मंदिर(Jain Temple) में बच्चे के घुसने और वहां थाली में रखे बादाम(Almond) उठाने पर उसकी पिटाई कर दी गई. मामला सागर के छोटा करीला स्थित एक जैन मंदिर का है, जहां एक नाबालिग बच्चा जैन मंदिर में घुस गया. मंदिर में एक थाली में बादाम रखे थे, जो उसने उठा लिए. इसके बाद उस बच्चे को मंदिर में बांधकर बुरी तरह से पीटा गया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैन संत बच्चे को बांधकर पीट रहे हैं, वहीं बच्चा इस दौरान चिल्ला कर लोगों से मदद मांगता है, लेकिन जैन संत उन लोगों को भी वहां से डांटकर भगा देते हैं.
एक जैन मंदिर में बच्चे को बादाम उठाने पर बुरी तरह पीटा
जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस एक्शन में आई और मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. पुलिस के मुताबिक मारपीट करने वाले जैन संत से बात की गई तो कहा कि बच्चे को चोरी के संदेह में पकड़ा गया था. वह भाग ना जाए, इसलिए उसे बांध दिया था.
जैन संत ने बच्चे को रस्सी से बांधा
वहीं, इस पूरे मामले में बच्चे तथा बच्चे के परिजनों का कहना है कि वह मंदिर के गेट के पास था और गलती से मंदिर के अंदर प्रवेश कर गया. जिसके बाद नाराज होकर जैन संत ने बच्चे को रस्सी से बांध दिया और उसे बुरी तरह से पीटा. पुलिस के मुताबिक इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच शुरु कर दिया गया है.