मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral On Social Media) हो रहा है. जिसमें एयरपोर्ट पर तैनात निजी सुरक्षाकर्मी एक कैब ड्राइवर को बुरी तरह पीट रहे हैं. मुंबई पुलिस ने पीड़ित ड्राइवर की शिकायत पर मारपीट (Beating) के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया है.
ये भी पढ़ें : Muzaffarnagar: क्रिकेटर सुरेश रैना की बुआ-फूफा का कातिल एनकाउंटर में ढेर, पुलिस को भी लगी गोली
बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट में पार्किंग को लेकर कैब ड्राइवर की पिटाई हुई है. पहले सुरक्षाकर्मियों और ड्राइवर के बीच बहस हुई और फिर बहस मारपीट में बदल गई. इस दौरान पास खड़े लोग बीच-बचाव के लिए भी आए, लेकिन निजी सुरक्षाकर्मियों ने ड्राइवर को जमकर पिटाई कर दी.