महाराष्ट्र (Maharashtra) के नवी मुंबई (Navi Mumbai) में एक शख्स ने नशे की हालत में ट्रैफिक पुलिसकर्मी (Traffic Policeman) को कार के बोनट पर करीब 10KM तक घुमाया.15 अप्रैल शनिवार को दोपहर करीब दो बजे एक चेक पोस्ट पर कॉन्स्टेबल सिद्धेश्वर माली गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे. तभी नशे में धुत्त आदित्य बेम्बाडे नाम का शख्स वहां से गुजरा और चैक पोस्ट पर पुलिसकर्मी के रोकने पर उसने गाड़ी नहीं रोकी.
ये भी देखें: बंदूक की नोंक पर महिला से चेन छीनी, वीडियो आया सामने
गाड़ी न रोकने पर कॉन्स्टेबल ने अपनी बाईक से उसका पीछा किया. इसके बाद कॉन्स्टेबल ने आदित्य की कार को ओवरटेक कर गाड़ी के आगे खड़े होकर फिर कार को रोकने का प्रयास किया. इस बार आदित्य ने कार रोकने के बजाए कॉन्स्टेबल को कार के बोनट पर लेकर 10KM तक गाड़ी चलाता रहा.
ये भी देखें: AMU कैंपस में कुत्तों ने घेरकर एक शख्स को मार डाला, CCTV में कैद हो गई घटना