Mumbai Airport: एक ट्विटर यूजर (Twitter user) ने एयरपोर्ट पर मिल रहे महंगे समोसे-चाय (Chai-samosa) को लेकर ट्वीट कर मोदी सरकार (Modi Government) पर तंज कसा है. फराह खान (Farah khan) नाम की इस यूजर ने लिखा है कि "मुंबई एयरपोर्ट पर 490 रुपये में दो समोसे, एक चाय और एक पानी की बोतल!! काफी अच्छे दिन आ गए हैं."
ये भी पढ़ें: Remote Voting: EC की 'रिमोट EVM' से बढ़ेगा मतदान प्रतिशत! कैसे काम करेगी ये व्यवस्था...जानिए
अब चाय-समोसे और बिल (Bill) की तस्वीर के साथ शेयर किया गया यूजर का ये पोस्ट वायरल (Viral) हो गया है. जिसे 1.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया, हजारों लाइक्स और रीट्वीट हुए.