Mumbai News: चलती ट्रेन से एक महिला और उसके बच्चे के गिरने और फिर पलक झपकते RPF के दो जवानों का उन्हें बचाने का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. जो मुंबई (Mumbai) के मानखुर्द रेलवे स्टेशन (Mankhurd Railway Station) का है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: श्रद्धालुओं की भीड़ पर गिरा मंदिर का रथ, कार्तिक मास पर निकाल रहे थे जुलूस
जहां, पहले ही यात्रियों से खचाखच भरी मुंबई लोकल ट्रेन चंद सेकेंड के लिए रुकती है. जिसके बाद यात्री किसी तरह ट्रेन में घुसने की कोशिश करते हैं, लेकिन इसी धक्कामुक्की में बैलेंस बिगड़ने की वजह से एक महिला और उसका बच्चा चलती ट्रेन से गिर जाते हैं.
हालांकि, वहां मौजूद RPF यानी रेलवे सुरक्षा बल की अपराध शाखा के दो जवानों ने बिना देर किए महिला और बच्चे को प्लेटफॉर्म पर खींच लिया और उनकी जान बचा ली. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, साथ ही महिला और उसके बच्चे के लिए मसीहा बने दोनों RPF जवानों की खूब तारीफ हो रही है.