यूपी के लखनऊ (Lucknow) में 10 जुलाई को उद्घाटन के बाद से ही लुलु मॉल (Lulu Mall) लगातार खबरों में है. अब इस मॉल में नमाज पढ़ने (Namaz in Lulu Mall) का एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसके बाद एक बार फिर इसकी चर्चा तेज हो गई है. वीडियो में मॉल के अंदर 6 से 7 लोग जमीन पर बैठकर नमाज अदा करते नजर आ रहे हैं. जिसके बाद से सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कोई मॉल धार्मिक गतिविधियों में कैसे शामिल हो सकता है.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
मॉल ने दी सफाई
मॉल में नमाज पढ़ने का मामला तूल पकड़ता देख लुलु मॉल की तरफ से सफाई आई. उन्होंने कहा कि हमें इस वीडियो का कोई अंदाजा नहीं है. हम उन लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. मॉल के अंदर हम नमाज अदा करने की इजाजत बिल्कुल नहीं देते हैं.
हिंदू संगठन नाराज
नमाज अदा करने का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है. हिंदू महासभा के मुताबिक लुलु मॉल पहले भी ऐसे विवादों में रह चुका है. हिंदू महासभा ने हर उस मॉल पर कार्रवाई की मांग की है जिसे मस्जिद की तरह इस्तेमाल करने का प्रयास हो रहा है.