Namma Yatri App: आपकी यात्रा को बेहद खास बनाने वाले ड्राइवर्स की तारीफ भी होनी चाहिए. ये क्रिएटिव आइडिया आया है बेंगलुरु की नम्मा यात्री ऐप (Namma Yatri App) को. नम्मा यात्री ऐप ने ऑटो ड्राइवर्स के जन्मदिन के मौके पर उन्हें विश करना शुरू किया है. हाल ही में 16 फरवरी को एक्स पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया, जिसमें ऑटो रिक्शा चालक को उसके जन्मदिन पर विश करने के लिए एक ऑप्शन दिखाई दिया. ट्विटर पर नेहल नाम के शख्स ने ये पोस्ट शेयर किया और लिखा, 'मुझे नहीं पता था ये फीचर वास्तव में बहुत प्यारा है'. वाकई इस तरह से किसी ड्राइवर को स्पेशल फील कराना, वो भी उनके जन्मदिन पर ये नम्मा यात्री ऐप का एक शानदार फीचर है.
सोशल मीडिया पर नम्मा यात्री ऐप का एक स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है और 95 हज़ार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. इतना ही नहीं इस पर यूजर्स ढेर सारे कमेंट्स भी कर रहे हैं और नम्मा यात्री के इनिशिएटिव की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, ये वाकई बहुत प्यारा है. एक ने लिखा, ये कूल है. एक ने लिखा कि, ये बहुत बढ़िया है. इसी तरह से कई यूजर ने नम्मा यात्री ऐप की तारीफ की.
बता दें कि नम्मा यात्री एक मोबिलिटी एप्लीकेशन है, जिससे आप बेंगलुरु और आसपास के एरिया में इस्तेमाल करके ऑटो रिक्शा बुक कर सकते हैं. ये ओला-उबर की तरह ही एक ऐप है, जो अपने यूजर्स को बेहतरीन ट्रैवलिंग की सुविधा देता है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: दो बाघों का ऐसा प्यार आपको भी करेगा रोमांचित, कहेंगे- भाई, ये हुई असली फरवरी!