Nepal Plane Crash: नेपाल में रविवार को हुए विमान हादसे में 5 भारतीयों ने भी जान गंवा दी है. जिसमें एक युवक सोनू जायसवाल (Sonu Jaiswal) भी शामिल था. जिसके फोन से बनाया गया फेसबुक लाइव वीडियो (LIVE Video) हादसे से पहले का लास्ट वीडियो (Last Video) बन गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहा है.
ये भी पढ़ें: PM Road show: दिल्ली में PM का रोड शो, कई रास्ते बंद तो कई जगह होगा जाम...देखें ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी
गाजीपुर के सोनू अपने 4 दोस्तों के साथ नेपाल के पोखरा घूमने जा रहे थे. करीब डेढ़ मिनट के इस वीडियो में वह बेहद खुश और विमान की खिड़की से बाहर का दृश्य कैमरे में कैद कर रहे हैं. हादसे से क्षण भर पहले तक विमान के अंदर सब सामान्य दिखाई दे रहा है, अचानक चीख पुकार मच जाती है फिर आग लग जाती है और देखते ही देखते सब खाक हो जाता है. हालांकि editorji इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.