Niagara Fall frozen: अमेरिका में आए बर्फीले तूफान और शीतलहर के कारण दुनिया का सबसे मशहूर वॉटर फॉल नियाग्रा फॉल्स (Niagara Fall) भी आंशिक रुप से जम गया है. आलम ये है कि नियाग्रा नदी पर ठोस बर्फ जम गई है, जिसपर चलते हुए न्यूयॉर्क (Newyork) तक पहुंचना संभव हो गया है.
ये भी पढ़ें: Remote Voting: EC की 'रिमोट EVM' से बढ़ेगा मतदान प्रतिशत! कैसे काम करेगी ये व्यवस्था...जानिए
हालांकि, न्यूयॉर्क पोस्ट का कहना है कि, नियाग्रा नदी का तेज बहाव इसे पूरी तरह जमने नहीं देगा, लेकिन तूफान (Snow Storm) के कारण यह पूरा इलाका विंटर वंडरलैंड (Winter wonderland) में बदल गया है. अब सोशल मीडिया पर नियाग्रा फॉल के जमने की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें बहती हुई बर्फ दिखाई दे रही है, और सोशल मीडिया पर लोग इस 'विंटर वंडरलैंड' के नजारे का लुत्फ उठा रहे हैं.