नाइजीरिया(Nigeria) की राजधानी अबुजा(Abuja) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) में जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में नाइजीरियाई सैनिक ( Nigerian Military Paratroopers) पैराशूट ( Parachute) से धीरे-धीरे जमीन पर उतरते हुए नजर आ रहे हैं. इनमें से अधिकांश सैनिकों की लैडिंग(Landing) सही तरह से नहीं हो पाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नाइजीरियाई सेना के ये पैराट्रूपर्स एक अक्टूबर को देश के स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में लगे हुए हैं. इसी में करतब को दिखाने के लिए ये पैराजंपिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Kabul Blast: अफगानिस्तान के स्कूल में धमाका, विस्फोट में 24 लोगों की मौत, 27 घायल
पैराट्रूपर्स (Paratroopers) ने एक C130 हरक्यूलिस विमान से छलांग मारी लेकिन उनमें से कुछ पैराट्रूपर्स गाड़ियों के बीच गिरते नजर आए तो कोई पेड़ पर जाकर टंग गया. बीगीगल्स ब्लॉग नाम के एक ट्विटर हैंडल के मुताबिक, "नाइजीरियन एयरफोर्स के जवानों ने 26 तारीख को भी प्रैक्टिस की थी और उस दौरान सब कुछ सही गया था. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उनमें से कुछ पैराट्रूपर्स अपनी लैंडिंग साइट से भटक कैसे गए थे."
ये भी पढ़ें-Story of Thomas Edison: क्या हुआ थॉमस एडिसन के बनाए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का? | Jharokha 30 Sep