Night Curfew Memes: देशभर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. इसकी वजह से कई राज्यों ने केंद्र सरकार की सलाह पर नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाना शुरू कर दिया है. हालांकि नाइट कर्फ्यू वैज्ञानिकों की सलाह के मुताबिक लगाया गया है लेकिन लगता है लोगों को ये रास नहीं आ रहा. ट्विटर पर हैशटैग #nightcurfew ट्रेंड कर रहा है. बहुत से लोग नाइट कर्फ्यू को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं, पूछ रहे हैं कि क्या ओमिक्रॉन सिर्फ रात में आता है? सोशल मीडिया पर दे दनादन मीम्स आ रहे हैं.
थंडर हैंडल से एक यूजर ने तस्वीरें शेयर करते हुए कटाक्ष किया कि एक तरफ तो चुनावी रैलियां हो रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है.
सोहम ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ओमिक्रॉन कह रहा है, हां ये कर लो पहले.
तो एक यूजर ने मशहूर सीरीज मिर्जापुर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- दिन के समय में ओमिक्रॉन कह रहा है, यहां जलवा है हमारा.
प्रदीप नाम के शख्स ने लिखा, अब अंडरग्राउंड होने का समय आ गया है.
पीयूष ठाकुर ने भी तीन तस्वीरें शेयर कर मजेदार ट्वीट किया है.
तो ट्विटर यूजर पारस जैन ने पीके फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा. नाइट कर्फ्यू फिर से लग गया है, ई गोला मा अब नहीं रहना.
तो नमन सचदेव ने न्यू ईयर के लिए बुकिंग करने वालों पर मजे लेते हुए अनिल कपूर की कुछ तस्वीरें शेयर कीं.