बिहार (Bihar) के मधेपुरा (Madhepura) में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) पर भड़कीं ये महिलाएं राज्य में शराबबंदी (liquor ban) के बाबजूद शराब की बिक्री से खफा हैं. सोशल मीडिया (social media) पर वायरल इस वीडियो में महिलाएं सीएम नीतीश कुमार को दारू का ठेकेदार (liquor contractor) कह रही हैं. दरअसल नीतीश कुमार इनदिनों समाधान यात्रा निकाल रहे हैं. इस दौरान वो लोगों से संवाद करने की भी कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में जब सीएम नीतीश मधेपुरा पहुंचे तो उन्हें महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा.
UP News: वैलेंटाइन डे पर 'लठ्ठ से सेवा' की तैयारी, अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने दी ये चेतावनी
सीएम नीतीश पर गंभीर आरोप लगाते हुए महिलाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री के संरक्षण में दारू का कारोबार चल रहा है और खुद नीतीश शराब के ठेकेदार हैं, वही बिहार में दारू चला रहे हैं और दूसरी तरफ कार्रवाई की बात कह रहे हैं. इस दौरान कुछ महिलाएं ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल भी किया.