Noida: नोएडा में हाउसिंग सोसाइटी के बाहर सुरक्षा गार्ड से मारपीट (fight between food delivery boy and guard) का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को नोएडा की एक सोसाइटी में एंट्री को लेकर गार्ड और जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय के बीच जमकर मारपीट हुई. इसका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि डिलीवरी ब्वॉय गार्ड पर लात-घूंसे बरसा रहा है.
CCTV वीडियो में आप देख सकते हैं जोमैटो (zomato) डिलीवरी ब्वॉय पहले गार्ड को लात और घूंसे से पीट रहा है, बाद में सिक्योरिटी गार्ड ने भी डिलीवरी ब्वॉय को डंडे से वार कर घायल कर दिया. इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें: Kanpur Police Video: मोबाइल चुराते पकड़ा गया UP पुलिस का सिपाही, घटना CCTV में कैद
आवासीय परिसर में प्रवेश को लेकर हुई इस लड़ाई के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान हो गई है, डिलीवरी ब्वॉय का नाम सबी सिंह है और वहीं गार्ड राम विनय शर्मा नोएडा का ही रहने वाला है.
यह भी पढ़ें: CCTV VIDEO: पहले 2 राउंड फायरिंग कर बनाया माहौल, फिर मांगी 50 लाख की रंगदारी