Noida: नोएडा के एक अस्पताल में ICU में भर्ती स्वीटी (Sweety) की मदद के लिए पुलिसकर्मियों (Policemen) ने दान किए 10 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. गौतमबुद्ध नगर (Gautam Budha Nagar) कमिश्नरेट ने बताया कि पुलिसकर्मी स्वीटी के इलाज के लिए अपने एक दिन का वेतन सहायता राशि के तौर पर देंगे, जो 10 लाख रुपये है. स्वीटी के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, यही वजह है कि स्वीटी के साथी इलाज के लिए क्राउडफंडिंग कर पैसा इकट्ठा कर रहे हैं और इंटरनेट मीडिया पर आर्थिक मदद मांग रहे हैं.
नोएडा में तेज रफ्तार कार के टक्कर मारने से हुई थी घायल
बता दें कि नए साल के पूर्व संध्या पर तेज रफ्तार कार के टक्कर मारने से गंभीर रूप से घायल हुई बीटेक फाइनल ईयर की छात्रा स्वीटी अस्पताल के आईसीयू में जीवन के लिए संघर्ष कर रही है. स्वीटी मूलरूप से बिहार की रहने वाली हैं. स्वीटी के माता-पिता पटना में रहते है और लोअर मिडिल क्लास से है, जो इलाज का खर्च को वहन करने में असमर्थ हैं.
ये भी पढ़ें: Caste Census in Bihar: बिहार में जातिगत जनगणना कल से होगी शुरू, CM नीतीश कुमार ने दी बड़ी जानकारी