यूपी (UP) की नोएडा पुलिस (Noida Police) की घूसखोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी (Policemen) वर्दी में पैसा लेता हुआ दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिसकर्मी कोतवाली सेक्टर-58 में तैनात है. इस वीडियो के सामने आने के बाद इसकी जांच कराई गई, जिसमें सभी पुलिसकर्मी दोषी पाए गए. इसके बाद चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: China : चीन में 42 मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, चारों तरफ दिखा धुएं का गुबार, देखें वीडियो
खबर के मुताबिक नोएडा में एक पुलिसकर्मी ने गांजा तस्करी (Gaanja Smuggling) के आरोप में शख्स को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि गिरफ्तार करने के बाद पुलिसवाले उसे सेक्टर-58 क्षेत्र की कोतवाली चौकी ले गए. इसके बाद गांजा और चरस में फंसाने की धमकी देने के साथ-साथ उसकी पिटाई की. इतना ही नहीं उसे कहा गया कि 50 हजार रुपये लेकर आना नहीं तो फिर 5 साल के लिए जेल में रहने के लिए तैयार रहना.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: दिल्ली में टीचर ने सिक्योरिटी गार्ड को पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को 20 हजार रुपये दिए, लेकिन इसी दौरान किसी ने इस पूरे वाक्ये का वीडियो बना लिया. उधर दोषी पाए जाने के बाद चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड (Suspend) कर दिया गया है