Gujarat: मशहूर गुजराती लोक गायक कीर्तिदान गढ़वी ( kirtidan gadhvi) पर एक बार फिर पैसो की बारिश (showered money) हुई है. वलसाड में एक कार्यक्रम के दौरान गढ़वी पर जम कर नोट बरसे. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल (viral Video) हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है गढ़वी मंच से भजन गा रहे हैं और उनके सामने खड़े लोग उन पर 10, 20, 50, और 100 के नोटों की गड्डियां उड़ा रहें हैं.
इससे पहले भी नवसारी में हुए एक कार्यक्रम में कीर्तिदान गढ़वी (singer kirtidan gadhvi) पर ऐसे ही नोट बरसाए गए थे. जब बाद में नोटों की गिनती हुई तो राशि 50 लाख से भी ज्यादा निकली थी.