ओडिशा (Odisha) के कटक (Cuttack) में बीच बाजार बाइक के पीछे भागते युवक का ये वीडियो वायरल (Viral Video) हो गया है. लेकिन, ये युवक कोई स्टंट या पुलिस में भर्ती की तैयारी नहीं कर रहा, बल्कि बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रस्सी से बाइक से बांध दिया है और खुद बाइक (Bike) पर बैठ उसे बीच सड़क दौड़ा ( dragged on a busy road) रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Noida Dog Attack: नोएडा में कुत्तों ने लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में मासूम को नोच डाला, हुई मौत
इस बीच रास्ते में लोगों ने युवक को छुड़ाने की भी कोशिश की, पर आरोपियों ने उन्हें हथियार दिखा पीछे कर दिया और युवक को करीब 2 किलोमीटर तक ऐसे ही दौड़ाते रहे. ये घटना कटक के चंडी मंदिर इलाके की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित युवक ने दो महीने पहले आरोपियों से 10 हजार रुपये उधार लिए थे, जिसे समय पर ना चुकाने की वजह से आरोपियों ने सजा के तौर पर उसके साथ ऐसा सलूक किया.
हालांकि, घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, उन्हें सोमवार रात करीब 11 बजे इस घटना की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी और पीड़ित की पहचान की और मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.