Oldest Conjoined Twins: दुनिया के सबसे उम्रदराज जुड़वां लॉरी और जॉर्ज शापेल का 62 वर्ष की आयु में निधन हो गया. इस बात की जानकारी गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने साझा की है. हैम्बर्ग के लीबेंसपर्गर फ्यूनरल होम्स द्वारा पोस्ट की गई श्रद्धांजलि के मुताबिक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा सबसे उम्रदराज़ जीवित जुड़े हुए जुड़वा बच्चों के रूप में सूचीबद्ध इन जुड़वा बच्चों की 7 अप्रैल को पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के अस्पताल में मौत हो गई. हालांकि मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई थी.
बता दें 18 सितंबर साल 1961 को वेस्ट रीडिंग, पेनसिल्वेनिया में लॉरी और जॉर्ज शापेल का जन्म हुआ था. जन्म के समय जुड़वा बच्चों का दिमाग अलग-अलग था, लेकिन वे खोपड़ी से जुड़े हुए थे. द फिलाडेल्फिया इन्क्वायरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, लोरी ने एक साक्षात्कार में कहा था कि, 'जब हम पैदा हुए थे, तो डॉक्टरों ने नहीं सोचा था कि हम 30 साल के हो जाएंगे, लेकिन हमने उन्हें गलत साबित किया.' जॉर्ज ने 2007 में ट्रांसजेंडर होने की पुष्टि हुई थी.