Omar Abdullah Skiing Video: भारत के 'Switzerland' का मजा लेते ये शख्स और कोई नहीं बल्कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) हैं. जो स्कीइंग के जरिए राजनीति की थकान मिटाते नजर आए. उमर अब्दुल्ला का वीडियो देखकर ये तो कहा जा सकता है कि उन्हें स्कीइंग में महारत हासिल है. तभी तो वे हाथ छोड़कर स्कीइंग का मजा लेते दिखाई दे रहे हैं. जबकि उनके पीछे स्कीइंग कर रहा एक शख्स उनका वीडियो बना रहा है. स्कीइंग के दौरान उमर अब्दुल्ला ने कई स्टंट्स भी किए. जिसे देखकर हर कोई हैरान है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
इसके साथ ही नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने बुधवार को केंद्र सरकार से गुलमर्ग में स्कीइंग के बुनियादी स्ट्रक्चर को सुधारने की अपील की है. उन्होंने कहा कि, 'कश्मीर में शीतकालीन खेल प्रेमियों को आकर्षित करने के लिए गुलमर्ग में स्कीइंग के बुनियादी ढांचे में सुधार काफी जरूरी है.'
ये भी पढ़ें: VIRAL: अस्पताल का खराब रिव्यू देना मरीजों को पड़ा भारी, मालिक ने किया पसर्नल अटैक