Live Murder in Meerut: यूपी के मेरठ में एक 'लालची' चाचा ने प्रॉपर्टी विवाद को लेकर बीच सड़क पर दिनदहाड़े अपने भतीजे की निर्मम हत्या कर दी. इस हत्याकांड का वीडियो भी वायरल हो रहा है. जहां एक चाचा ने अपने ही भतीजे को बीच सड़क पर चाकूओं से गोद डाला. हैरानी की बात ये कि जब इस दिल दहला देने वाले हत्याकांड को अंजाम दिया जा रहा था तब सड़क पर राहगीर आ-जा रहे थे, लेकिन किसी ने भी हमलावर को पकड़ने और पीड़ित को बचाने की जेहमत नहीं उठाई. हत्या के बाद हमलावर आराम से भाग निकले.
ये भी पढ़ें| Lion Trending Video: चिड़ियाघर में टूरिस्ट की गाड़ी में घुस गया शेर, देखें रोंगटे खड़ा करने वाला VIDEO
जानकारी के मुताबिक 19 साल का साजिद अपनी स्क्रैप की दुकान से नमाज पढ़ने के लिए निकला था. लौटते वक्त स्कूटी सवार तीन लोगों ने पहले साजिद को टक्कर मारी और फिर सड़क पर गिराकर चाकू से ताबड़तोड़ वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया. इन हमलावरों में पीड़ित का चाचा भी था. आरोपियों के जाने के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.