लखनऊ (Lucknow) के तालकटोरा के राजाजीपुरम (Rajajipuram) ई ब्लॉक में एक दर्दनाक हादसा (accident) हो गया. मंगलवार देर रात मिनी स्टेडियम मोड़ के पास एक बाइक और स्कूटी की जबर्दस्त टक्कर (bike and scooty collision) हो गई. जिसमें एक शख्स की मौत (Death) हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे पुलिस ने ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. पुलिस के मुताबिक, दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था. इसके चलते सिर में चोट लगने से जय नाम के शख्स की जान चली गई और दूसरे की हालत नाजुक है.
ये भी पढ़ें : Video Viral: 'मटर-पनीर' नहीं परोसे जाने से नाराज हुए फूफा, शादी समारोह के दौरान जमकर चले लात-घूसे
हादसे के बाद जय के पिता हरिश्चंद्र ने बताया कि बुधवार को उसकी फुफेरी बहन के घर ठाकुरगंज के अमन विहार में मंगनी थी. इसकी तैयारी में जय गया था. देर रात वापसी के समय हादसा हो गया.