Amazon: आजकल ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीददारी (online shopping,) करने वालों की तादात लगातार बढ़ी है. ऐसे में ऑनलाइन सामानों की डिलीवरी (online shopping apps) और भुगतान संबंधित धोखाधड़ी (online shopping fraud) भी आये दिन देखने को मिलती है. कभी किसी ग्राहक को IPHONE के बदले साबुन की टिकिया पकड़ा दी जाती है तो कभी कुछ और.... हद तो तब हो गई जब एक ग्राहक ने amazon से 12 हजार रुपए की टूथब्रश मंगाई और बदले में उसे MDH चाट मसाले के 4 पैकेट मिले.
यूजर ने इसकी एक तस्वीर भी ट्विटर पर पोस्ट की है, जिसके बाद लगातार लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है. यूजर का कहना है कि उसने इसको लेकर अमेजन से शिकायत भी की, लेकिन अब तक उसे इसका समाधान नहीं मिला है.