Viral Video: फनी रिपोर्टिंग से पाकिस्तानी रिपोर्टर (Pakistani Reporter) चांद नवाब (Chnad Nawab) इतने वायरल हुए कि बाद में सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) में उनके कैरेक्टर को मौका मिला. फिल्म में इस सीन को भी दिखाया गया था. जिसे निभाया था नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqi) ने. चांद नवाब एक बार फिर से अपने मनोरंजक रिपोर्टिंग स्टाइल की वजह से चर्चा में आ गए हैं.
इस बार उन्होंने कराची की धूल भरी सर्द हवाओं के बीच रिपोर्टिंग की है. धूल भरी आंधी पर रिपोर्टिंग करते हुए उन्होंने सभी कमजोर और दुबले-पतले लोगों को चेतावनी दी हैं. उन्होंने कहा कि वे समुद्र के किनारे जाने से बचें क्योंकि वे तेज हवाओं से उड़ सकते हैं. आप खुद ही देख लें, वह क्या कह रहे हैं....