हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भयंकर बाढ़ (Pakistan flood) का प्रकोप झेल रहा है. सोमवार को बाढ़ से मरने वालों की संख्या 1 हजार 61 तक जा पहुंची. इस बीच पाकिस्तानी रिपोर्टर का एक वीडियो खूब वायरल (Pakistan reporter viral video) हो रहा है. इस वीडियो में रिपोर्टर अपनी जान जोखिम में डालकर पानी के अंदर रिपोर्टिंग करता नजर आ रहा है. वीडियो में एक पाकिस्तानी पत्रकार (Pakistan journalist viral video) को बाढ़ की स्थिति के बारे में बोलते हुए गले तक गहरे पानी में खड़ा हुआ देखा जा सकता है.
Pakistan Inflation: 500 रुपये किलो टमाटर, 400 रुपये किलो प्याज, पाकिस्तान में महंगाई से 'हाहाकार'
गर्दन तक पानी में रिपोर्टिंग
वीडियो में देखा जा सकता है कि रिपोर्टर खुद गले तक डूबा हआ है. किसी तरह से माइक को संभाल रखा है. हैरानी की बात यह है कि बाढ़ में गर्दन तक डूबने के बावजूद ये रिपोर्टर रिपोर्टिंग कर रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Anurag Amitabh नाम के यूजर ने शेयर किया है.
NASA Artemis-1 Rocket Launch aborted: नासा से सबसे शक्तिशाली रॉकेट की लॉन्चिंग टली, जानिए खासियत
पाकिस्तान में विनाशकारी बाढ़
बता दें कि पाकिस्तान में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 1 हजार 60 के पार जा पहुंची है. जून के बाद से हजारों लोग घायल या विस्थापित हुए हैं. बाढ़ ने लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया है. जिसके बाद पाकिस्तान सरकार ने राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है.