चेन्नई-गया एक्सप्रेस (Chennai-Gaya Express)ट्रेन में सफर कर रहे काशी तमिल संगम (Kashi Tamil Sangam)में भाग ले रहे लोगों का जबलपुर रेलवे स्टेशन पर जबरदस्त स्वागत किया गया. 14 दिसंबर को रेल मंत्रालय (ministry of railways)के किए गए ट्वीट में एक वीडियो (video)पोस्ट किया गया है, जिसमें महिलाओं को इन प्रतिभागियों के लिए एक बढ़िया फोक डांस करते हुए कैप्चर किया गया है, जो सोशल मीडिया (social media) पर जमकर वायरल हो रहा है .
ये भी पढ़े: SC ने खारिज की बिलकिस बानो की याचिका, दोषियों की रिहाई को दी थी चुनौती
वायरल है ये वीडियो
रेल मंत्रालय (ministry of railways)ने पोस्ट के साथ एक विस्तृत कैप्शन भी दिया है जिसमें लिखा है कि "दो संस्कृतियों का मिलन! 'काशी तमिल संगम' में भाग लेने जा रहे चेन्नई-गया एक्सप्रेस के यात्रियों का जबलपुर स्टेशन(Jabalpur Station) पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जहाँ महिला प्रतिनिधियों ने पारंपरिक नृत्य के माध्यम से अपनी संस्कृति का प्रदर्शन किया."
ये भी देखे:मकान में लगी भीषण आग, 2 बच्चे समेत 6 लोग जिंदा जले