Viral: वैलेंटाइन वीक चल रहा है. लोगों को आपने पार्टनर की तलाश है लेकिन आपको अगर पता चलें कि आप आपने पार्टनर से पहले ही मिल चुके हैं बस उसको पहचान नहीं पाये तो आपका रिएक्शन क्या होगा. ऐसा ही कुछ मलेशिया की एक कंटेंट क्रिएटर के साथ हुआ.
दरअसल, जेन शिया नाम की कंटेंट क्रिएटर साल 2012 में थियेटर कैफे में बैठी थीं. जहां उन्होंने एक सेल्फी ली थी. इस सेल्फी में पीछे एक युवक खड़ा नजर आ रहा हैं. हालांकि वो एक दूसरे को जानते नहीं थे.
उसके बाद साल 2014 में कंटेंट क्रिएटर अपने हसबैंड Jon Liddell से मिली और उन्होंने अगस्त 2023 में शादी कर ली. कुछ दिनों पहले उन्होंने साल 2012 की फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि हम एक ही जगह पर थे. लेकिन एक दूसरे को जानते नहीं थे. साथ ही उन्होंने ये भी लिखा कि वो इस फोटो को देखकर हैरान हैं.
कंटेंट क्रिएटर का ये वीडियो देख यूजर्स भी हैरान हैं. कुछ यूजर्स ने इसे किस्मत बताया है तो कुछ के मुताबिक ये एक खूबसूरत लव स्टोरी है. एक यूजर ने लिखा कि ये किस्मत का जादू है जो आपको साथ लेकर आया. एक यूजर ने लिखा कि इसे ही किस्मत कहते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये प्यारी सी प्रेम कहानी है.
ये भी पढ़ें: Delhi Metro में सीट को लेकर लड़ाई, फिर महिला ने किया ये काम, देखें Viral Video