VIRAL: वंदे भारत ट्रेन को देश के सबसे अच्छे ट्रेनों में शुमार किया जाता है लेकिन वंदे भारत में परोसे गए खाने की क्वालिटी पर ये तस्वीरें सवाल खड़े कर रही हैं. देहरादून से दिल्ली के आनंद विहार तक की यात्रा कर रहे एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ये तस्वीरें पोस्ट की है जिसमें देखा जा सकता है कि दही में फंगस दिखाई पड़ रहा है.
यूजर हर्षद टोपकर ने रेल मंत्रालय उत्तर रेलवे और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के आधिकारिक अकाउंट को भी टैग किया है और अपनी शिकायत पोस्ट की है. हर्षद की शिकायत के बाद 5 मार्च को भारतीय रेलवे ने शिकायत का जवाब दिया है. उत्तर रेलवे ने आईआरसीटीसी के आधिकारिक अकाउंट को टैग करते हुए कहा है कि "कृपया इस मामले पर गौर करें"
आपको बता दें कि खाने की तस्वीरें शेयर करते हुए यात्री हर्षद ने अपने पोस्ट में लिखा, 'आज एक्जीक्यूटिव क्लास में देहरादून से आनंद विहार तक वंदे भारत में यात्रा कर रहा हूं. परोसे गए दही में हरे रंग की परत है जो संभवतःफंगस है. वंदे भारत से ये उम्मीद नहीं है'