CCTV में कैद हुई क्रूरता की ये लाइव तस्वीरें पंजाब के पटियाला (Patiala, Punjab) की हैं. जहां एक बाइक सवार शख्स को 7-8 लोग लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटते दिखाई दे रहे हैं. आखिर इस भयावह क्रूरती की वजह क्या है? उसके लिए इस वीडियो को थोड़ा रिवाइंड करते हैं...दरअसल, पटियाला में जमीनी विवाद को लेकर सड़क किनारे खड़े कुछ लोगों पर कार में सवार होकर आए हमलावरों ने धावा बोल दिया.
हमलावरों को आता देख कुछ लोग तो भाग निकले...मगर एक बाइक सवार व्यक्ति की भागने की कोशिश नाकाम हो गई और वो हमलावरों के हत्थे चढ़ गया. हमलावर उस पर ताबड़तोड़ डंडे बरसाते हैं. व्यक्ति सड़क किनारे गिर जाता है. नीचे पड़े व्यक्ति पर रुक-रुक कर कई बार हमला होता है. ये वीडियो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें| MP के रीवा में मानवता शर्मसार ! खाट पर शव लाद घंटो चली बेटियां