मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सरकारी स्वास्थ व्यवस्था की पोल खोलने वाला एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. यहां कटनी (Katni) में हुए एक सड़क हादसे में घायल युवक को लेने के लिए आधे घंटे तक एम्बुलेंस (Ambulances) नहीं आई, इसके बाद घायल को जेसीबी के पंजे में लिटाकर अस्पताल (Hospital) पहुंचाया गया. ये पूरा मामला कटनी जिले के खितौली क्षेत्र का बताया जा रहा है.
ये भी देखें : पश्चिम बंगाल में हिंसक हुआ BJP का आंदोलन, पुलिस की गाड़ी फूंकी, जमकर हुई पत्थरबाजी
जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम को खितौली रोड पर 2 बाइक सवारों की आपस में भिड़ंत हो गई. हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को अस्पताल पहुंचाने के लिए मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस नंबर पर कॉल लगाया, लेकिन कोई रिस्पोंस नहीं मिला. इसके बाद एक जेसीबी चालक ने घायल युवक को जेसीबी के पंजे में लिटाकर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरो ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल रेफेर कर दिया. मध्य प्रदेश में इससे पहले भी कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिसमें मरीजों को ठेले, साइकिल और कंधे पर अस्पताल पहुंचाया गया. इस वीडियो ने एक बार फिर से शिवराज सरकार के दावों की पोल खोल दी है.
ये भी देखें: अशोक गहलोत के सलाहकार ने बताए दो नारे, तीसरा नारा लगाने पर दी जेल की धमकी