Garba Viral Video: त्यौहारों के सीजन में गरबा के वीडियो खूब सामने आ रहे हैं. एक ऑफिस में गरबा करते लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि यह मुंबई में एक्सिस बैंक की फोर्ट ब्रांच का है.
इसके बाद सोशल मीडया पर एक नई बहस शुरू हो गई है. कई लोगों ने वीडियो पर प्रतिक्रिया दी और पूछा कि क्या ऑफिस दूसरे धर्म के लोगों को भी इस तरह की अनुमति देता है. कई लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह देखने में बहुत मजेदार वीडियो है और हर कोई इसका आनंद ले रहा है.
बहुत सारे लोगों ने यह कहते हुए कॉमेंट किया कि उन्हें उम्मीद है कि ऑफिस हर धर्म के त्यौहारों को मनाने के लिए पर्याप्त सेक्युलर होगा. बता दें कि खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 82 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
Ranchi: ससुराल में परेशान बेटी को बैंड-बाजा और आतिशबाजी के साथ घर लाए पिता