कहते हैं प्यार किसी सरहद का मोहताज नहीं होता. प्यार हर बंधन से परे हैं. ये सिर्फ किस्से-कहानियों में नहीं होता है. इस बात को एक बार फिर सच साबित कर दिखाया है सचिन और ब्रियट ने. आइये जानते हैं सचिन और ब्रियट की लव स्टोरी के बारे में.
पेरू की रहने वाली ब्रियट एन सेलमा मध्य प्रदेश के रहने वाले सचिन से फेसबुक पर मिलती है. सोशल साइट्स पर हुई ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई.. इतना ही नहीं सचिन के लिए ब्रियट का प्यार ऐसा कि वो सरहद तक को लांघने को तैयार हो गईं. इस तरह ब्रियट भारत पहुंचती हैं और मध्य प्रदेश के खुजराहो में दोनों की मुलाकात होती है. यहां दोनों शादी का फैसला करते हैं. फिर क्या था दोनों ने मिलकर छतरपुर कोर्ट में शादी के लिए आवेदन कर दिया. उन्हें यकीन है कि जल्द ही उनकी शादी हो जाएगी.
बता दें कि विदेशी लड़की से विशेष विवाह अधिनियम के तहत कलेक्ट्रेट में आवेदन करना होता है. आवेदन स्वीकार होने के बाद ही दोनों शादी कर सकेंगे. वहीँ इस मामले पर सचिन का कहना है कि वह पेरू में रहेगा, लेकिन इंडिया भी आता जाता रहेगा. पेरू निवासी ब्रियट एन सेलमा कहती है कि सचिन और वह एक दूसरे से प्यार करते हैं, सचिन बहुत अच्छा व्यक्ति है.