Pitbull Dog Video : पिटबुल डॉग (Pitbull dog)की दहशत बढ़ती ही जा रही है. कानपुर में पिटबुल ने एक गाय पर हमला कर दिया. गाय (COW) के जबड़े को पिटबुल ने अपने दांतों में दबोच लिया. डॉग का मालिक और लोग गाय को पिटबुल के कब्जे से छुड़ाने के लिए उसे पीटते रहे, लेकिन उस पर कोई असर नहीं होता दिखा. काफी प्रयास के बाद लोगों ने गाय को पिटबुल के कब्जे से छुड़ाया. घटना का वीडियो(Video) तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी देखे : मेरे पापा पुलिस में हैं, मार देंगे गोली, बच्चे ने टीचर को दी 'क्यूट' धमकी..
दरअसल कानपुर (Kanpur)के सरसैया घाट (Sarsaiya Ghat)पर अपने मालिक के साथ आए एक पिटबुल डॉग ने अचानक ही एक गाय पर हमला बोल दिया. अचानक हुए हमले से हतप्रभ गाय ने खुद को छुड़ाने की कोशिश की ओर पीछे की ओर भागी. जब पिटबुल ने गाय के जबड़े को नहीं छोड़ा तो आसपास के लोग भी मदद के लिए आगे आए. एक युवक ने लोहे की राड से पिटबुल पर हमला किया. जब रॉड से हमले के बाद भी पिटबुल ने गाय का जबड़ा नहीं छोड़ा तो उसी रॉड से मालिक ने लगातार कई हमले डॉग पर किए. तब जाकर कहीं पिटबुल (Pitbull dog)ने गाय को छोड़ा और लोगों ने राहत की सांस ली
ये भी पढ़े:लोगों को रौंदते हुए निकल गई बेकाबू कार, CCTV में कैद हुई घटना
लोगों ने बताया कि पिटबुल डॉग (Pitbull dog)को सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर खुला छोड़ने पर रोक लगी है. बावजूद इसके पिटबुल को खुला छोड़ दिया गया था. पिटबुल डॉग की दहशत से बच्चों का स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया है. शिकायतों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.