Pizza Cooked In Volcano: लाइफ में एडवेंचर करने का तो हर किसी का शौख होता है. दुनिया में एक से बढ़कर एक ऐसे लोग हुए हैं जो अपने शौख के लिए कुछ भी कर सकते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल (Active Volcano) हो रहा है. जिसमे एक लड़की ज्वालामुखी के पास बैठकर बड़े आराम से पिज्जा खाते हुए दिखाई पड़ रही है. इतना ही नहीं ये पिज्जा वॉलकैनो की आंच पर पकाया गया. इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @alexandrablodgett से पोस्ट किया गया जिसके कैप्शन में लिखा है. 'ग्वाटेमाला आए हैं, ज्वालामुखी पर पका पिज्जा खाने' वीडियो में देखा सकते हैं कि पहले कुछ लोग पिज्जा पर टॉपिंग्स डालते हैं फिर उस कच्चे पिज्जा को ज्वालामुखी की आग में पकाते हैं थोड़ी ही देर में लजीज पिज्जा तैयार होता है जिसे वहां मौजूद लोग बड़े चाव से खाते हैं.