उत्तर प्रदेश की शामली पुलिस (Shamli Police) को विद्युत विभाग के लाइनमैन का चालान काटना भारी पड़ गया. यहां बिजली विभाग के कर्मचारी ने 6 हजार रुपये के चालान का 'बदला' लेने के लिए पुलिस थाने की बिजली ही काट (Lineman revenge) दी. जिसका वीडियो तेजी से वायरल (Video Viral) हो रहा है. थाने की बिजली काटने के पीछे की वजह 55 हजार रुपये का बकाया बिल बताया जा रहा है.
Hemant Soren: झारखंड के CM हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता पर खतरा, हो सकती है रद्द
लाइनमैन का कटा था चालान
बता दें कि बिजलीघर के लाइनमैन मेहताब बिजली लाइनों की पेट्रोलिंग कर रहे थे. बाइक से लाइनों की जांच करते हुए जब मेहताब चरथावल बस स्टैंड पर पहुंचे, तो वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया. हेलमेट नहीं लगाने के कारण उन्हें टोका. मेहताब ने बताया कि हेलमेट लगाकर तारों की जांच नहीं की जा सकती. लेकिन पुलिसकर्मियों ने 6 हजार रुपये का चालान काट दिया. इसकी जानकारी बिजलीघर के अन्य कर्मचारियों को हुई तो बदला लेने के लिए थाने का बिजली कनेक्शन ही काट दिया.
VIRAL VIDEO: पानी के सैलाब में फंसी गर्भवती की एम्बुलेंस, JCB ने बचाई जान