Ghaziabad: गाजियाबाद में एक पुलिसकर्मी के दबंगई का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दारोगा भानु प्रकाश, ई-रिक्शा चालक सोहेल से बहसबाजी करते दिख रहे हैं. जब बात बिगड़ी तो सोहेल के बाल पकड़कर घसीटे भी. युवक अपने बचाव में चिल्ला रहा है, लेकिन दारोगा साहब नहीं माने. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद दारोगा साहब की आलोचना हो रही है. इस पूरे मामले पर एसीपी ने जांच कमेटी का गठन कर दिया है.
एसीपी वेव सिटी पूनम मिश्रा ने कहा कि दारोगा द्वारा ई-रिक्शा चालक को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है, इस मामले में आरोपी व पीड़ित दोनों को बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकत एक पुलिसकर्मी को शोभा नहीं देता है. ये पुलिस नियमों के मुताबिक गलत है. इसमें जांच चल रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पीड़ित ई-रिक्शा चालक का नाम सोहेल है. वीडियो में दिख रहा है कि एसआई (दारोगा) भानु प्रकाश, सोहेल को पीट रहे हैं. पहले दारोगा ने सोहेल से बहस बाजी की, फिर गुस्से में आकर उसके बाल पकड़कर उसे घसीटा.
आरोपी दारोगा भानु प्रकाश, थाना वेव सिटी की एक चौकी पर तैनात हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोहेल ने अपना ई-रिक्शा सड़क पर खड़ा कर दिया था. गाड़ी को किनारे खड़ी करने को लेकर दारोगा साहब से बहस हो गई, फिर दारोगा भानु प्रकाश ने आपा खो दिया.
इसे भी पढ़ें- VIRAL: 'मुझे तू कैसे कहा...' इतनी सी बात पर पुलिस वाले को कार से कुचलने लगी महिला ! देखें VIDEO