कांग्रेस के प्रयागराज के पार्षद प्रत्याशी राजकुमार उर्फ रज्जू भैया ने माफिया अतीक अहमद को शहीद बताकर उसे भारत रत्न देने की मांग की थी. इतना ही नहीं कब्र पर जाकर तिरंगा भी रखा था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने अब राजकुमार को हिरासत में ले लिया है. कांग्रेस पार्टी ने भी राजकुमार से पल्ला झाड़ते हुए उसे 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
China के अस्पताल में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए खिड़की से कई ने लगाई छलांग, देखें Video
राजकुमार ने अपने बयान में इस पूरे मामले को लेकर यूपी सरकार पर आरोप लगाए. साथ ही कहा कि जब दिवंगत एसपी नेता मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण सम्मान मिल सकता है तो अतीक को क्यों नहीं सम्मानित किया जा सकता है? इस बयान के बाद हरकत में आई कांग्रेस पार्टी ने राजकुमार सिंह को पार्टी से निकाल दिया है. पार्टी ने राजकुमार सिंह को आजाद स्क्वायर वार्ड नंबर 43 से पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया था.