Pune Hit and Run Case: महाराष्ट्र के पुणे में हिट एंड रन केस सामने आया है. ये तस्वीरें इतनी दर्दनाक हैं कि हम आपको दिखा नहीं सकते. लेकिन बता जरूर सकते हैं कि कैसे एक शख्स के माथे पर पड़ी गरीबी की रेखाओं को एक अहंकारी दौलतमंद ने अपने गाड़ी के टायरों के नीचे कुचल डाला.
CCTV में शर्मनाक करतूत
दरअसल, पुणे के पॉश मार्केट यार्ड इलाके में सड़क किनारे सो रहे शख्स पर दौलत के नशे में चूर एक अहंकारी ने अपनी SUV चढ़ा दी गई. इस मामले का सबसे शर्मनाक पहलू ये कि अपनी कार के दोनों पहियों से गरीब को कुचलने के बाद आरोपी बिना रुके मौके से फरार हो गया. हालांकि उसकी ये शर्मनाक करतूत एक किराना स्टोर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
ये भी पढ़ें| UP: गाय के साथ किया रेप, CCTV फुटेज से खुला राज, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मृतक की पहचान नहीं
इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान नहीं हो सकी है. उसके पास कोई डॉक्युमेंट नहीं था...यूं समझ लीजिए कि गरीबी ही उसका आधार कार्ड थी और बदकिस्मती ही उसका वोटर कार्ड.
उधर, पुणे पुलिस का दावा है कि लगभग 20 CCTV खंगालने के बाद कार के नंबर और मॉडल की मदद से मालिक का पता चल गया है.