Maharashtra: महाराष्ट्र के पुणे (Pune) में चेन स्नैचिंग (chain snatching) का एक वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है. वीडियो दिलचस्प है, चेन लूटने वाले शख्स ने जैसे ही बुजुर्ग महिला पर हमला किया, दादी और 10 साल की पोती दोनों मिलकर चेन खींचने वाले से भिड़ गईं. चेन स्नैचर उस बच्ची की बहादुरी से इतना डर गया कि वो वहां से भाग गया. हालांकि इस दौरान दादी पोती को हल्की चोटें भी आई हैं.
घटना पुणे के शिवाजीनगर के मॉडल कॉलोनी (model colony, shivajinagar) की है, जहां बुधवार रात करीब 8 बजे एक बुजुर्ग महिला अपनी 2 पोतियों के साथ घर लौट रही थी. उसी समय यह हादसा हुआ.