पंजाब (Punjab) के आप विधायक (AAP MLA) पर सत्ता का नशा कैसे सिर चढ़कर बोल रहा है, इसका गवाही ये वीडियो (Video) दे रहा है. ये घटना होशियारपुर के चौलांग टोल प्लाजा (Toll Plaza) की है. यहां VIP लेन नहीं खुली तो विधायक कर्मवीर सिंह घुम्मन (Karamveer Singh Ghuman) भड़क गए. उन्हें 1 मिनट तक इंतजार करना नागवार गुजरा. इसके बाद वो गाड़ी से उतरे और बैरियर जबरन खुलवाया. विधायक यहीं नहीं रुके इसके बाद उन्होंने करीब 10 मिनट तक वहां से गाड़ियों को फ्री में निकाला.
AAP विधायक की दबंगई कैमरे में कैद
ये पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में कैद हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि आप विधायक किस रौब से टोल प्लाजा पर गाड़ी रोकते हैं और उसके बाद कैसे टोल के कर्मचारियों के साथ बदतमीजी कर रहे हैं. इसके बाद वो खुद टोल पर खड़े होकर कैसे और वाहनों को बिना टोल के जाने के लिए कह रहे हैं. इस दौरान उनकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी भी नजर आ रहे हैं.
ये भी पढें-PM Modi: पीएम मोदी ने राज्यसभा में उपराष्ट्रपति को दी भावभीनी विदाई, वेंकैया नायडू की यूं की तारीफ
इस दौरान बैरियर गिराने पर एक सुरक्षाकर्मी टोल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ बहस करता हुआ भी नजर आ रहा है. टोल कर्मियों ने विधायक पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है. वहीं विधायक का कहना है कि वहां कोई कर्मचारी वीआईपी लेन खोलने के लिए नहीं था. इसलिए ऐसा किया.