Punjab Election: पंजाब में वापसी की राह देख रही कांग्रेस (Congress), लोगों से जुड़ने की कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. कई मौकों पर इसकी तस्वीरें देखी जा सकती हैं. ताजा मामला, अटारी पहुंचे कांग्रेस के मुख्यमंत्री उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) का है. मैदान में बच्चों को फुटबॉल खेलते देखे सीएम चन्नी खुद को खेलने से रोक नहीं पाए.
चुनाव से जुड़े LIVE अपडेट के लिए CLICK करें
चन्नी ने कुछ वक्त बच्चों के साथ मैदान में बिताया. इस दौरान, उन्हें कई करारे शॉट्स भी लगाए. ये पहला मौका नहीं है इससे पहले भी चन्नी भदौड़ में बच्चों के साथ क्रिकेट और बुजुर्गों के साथ ताश की बाजी लगाते देखे जा चुके हैं. मालूम हो कि पंजाब कांग्रेस के सीएम फेस चन्नी दो सीट भदौड़ और चमकौर साहिब से चुनाव लड़ रहे हैं.