पंजाब (Punjab) से गाय को बचाने का एक वीडियो (Viral Video) सामने आया है. घुटनों तक भरे पानी में चल रही गाय को अचानक करंट लग जाता है लेकिन पास ही मौजूद एक दुकानदार की कोशिश से उसे बचा लिया जाता है. ये वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में सैन्य जनरलों को ‘प्रॉपर्टी डीलर’ बताने वाले पत्रकार पर हमला
बिजली का तार पानी में आ गिरा
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक गाय पानी में आगे बढ़ रही है. कुछ देर बाद वह जब पानी में पैर रखती है तो उे झटके महसूस होते हैं. वहीं, इसके बाद वह वहीं लेट जाती है. दरअसल, गाय जिस जगह पर खड़ी थी वहां बिजली का एक पोल था और बताया जा रहा है कि उस पोल जुड़ा कोई बिजली का तार पानी में आ गिरा. इस वजह से पानी में करंट उतर आया था.
ये भी पढ़ें: उदयपुर पार्ट-2! नुपूर के समर्थन पर हुई अमरावती के उमेश कोल्हे की हत्या?
दुकानदार ने पेश की हिम्मत की मिसाल
हालांकि पास में मौजूद दुकानदार ने हिम्मत की मिसाल पेश की. दुकानदार फौरन कपड़े की मदद से गाय को बचा लेता है. यह पूरा वाकया CCTV में कैद हो गया. यह पहली बार नहीं है, ऐसे वीडियो पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं जब लोगों की बहादुरी से बेजुबानों की जान बच सकी.