पंजाब (Punjab) के फरीदकोट में रविवार को गन प्वाइंट (Gunpoint) पर लूट ( Loot) का मामला सामने आया है. एक मेडिकल शॉप में बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर 40 हजार रुपये की लूट की और फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: Nepal Plane Crash: हादसे से ठीक पहले FB लाइव वीडियो में नजर आए कुछ आखिरी पल...'खुशी से मौत' तक का सफर
पूरी वारदात दुकान में लगी सीसीटीवी में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि दुकान में खड़े तीन लोग अचानक शॉप ओनर और वहां के एक कर्मचारी से धक्का-मुक्की करने लगते है. फिर अचानक उनमें से एक ने बंदूक निकाल लेता है और 40 हजार रुपए लेकर तीनों फरार हो जाते हैं.