Railway Viral Video: रेलवे स्टेशन पर हम अक्सर ही लापरवाही की घटनाएं देखते हैं. कई बार लापरवाही की वजह से कुछ लोगों की जानें भी गई हैं, तो कई बार हमने देखा है कि बाल-बाल जिंदगियां बची भी हैं. खतरनाक हादसे होते हैं लेकिन सबक लेने में लोग पीछे ही रहते हैं. अब एक ताजा वीडियो झांसी (Jhansi) मंडल के ललितपुर स्टेशन (Lalitpur Railway Station) से सामने आया है.
ये भी पढ़ें: तमिलनाडु में Agnipath योजना के विरोध में अनोखा प्रदर्शन, एक्सरसाइज, पुस-अप कर जताई नाराजगी
स्टेशन का वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है. यहां सेकेंड के भी कम अंतर से एक महिला की जान बच गई. आरपीएफ कर्मी की सतर्कता और तत्परता से एक महिला की जान बच गई. झांसी मंडल के ललितपुर स्टेशन पर पटरी पार कर रही एक बुजुर्ग महिला को वहां तैनात रेलवे सुरक्षाकर्मी ने अपनी जान पर खेलकर बचाया.
ये भी पढ़ें: लखनऊ में लोडर ट्रक और टैंकर में टक्कर; 6 लोगों की मौत और 6 घायल
भारतीय रेलने ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. रेलवे ने सभी से अनुरोध किया है कि एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज का उपयोग करें.