मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले इंदौर शहर में नाईट कल्चर(Night Culture) शुरू हो चुका है. उसको लेकर कई बार विवाद भी सामने आ चुके हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है. जिसमें कुछ लड़के आधी रात को जमकर मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं.
ये भी देखे:चलती ट्रेन में पहुंचाई बीमार को दवाई, पद्मश्री विजेता डॉक्टर ने शेयर किया किस्सा
वीडियो बनाते रहे लोग
जानकारी के अनुसार जो वीडियो (video) सामने आया है, वो एमआईजी थाना क्षेत्र के एलआईजी स्थित बीआरटीएस(BRTS) का है. वहां बीते रविवार देर रात करीब तीन बजे कुछ लड़के नशे में धुत होकर आपस में एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में एक लड़की बीच बचाव करती नजर आ रही है. बताया जा रहा है कुछ देर लड़की लड़ाई रुकवाने की कोशिश करती रही. आरोप है कि खबर के बावजूद काफी देर तक पुलिस (police) नहीं आई. इस दौरान वहां मौजूद लोग मारपीट देखते रहे और अपने मोबाइल से वीडियो बनाते रहे.
ये भी पढ़े: चलते ट्रक से गेहूं की बोरी चुराना पड़ा भारी, आरोपी को बोनट से बांधकर थाने पहुंचा ड्राइवर