Rajasthan News: राजस्थान की गहलोत सरकार में मंत्री रमेश मीणा (Minister in Gehlot government Ramesh Meena) एक कार्यकम के दौरान कलेक्टर साहब पर ही बिगड़ गए. राजस्थान के पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने एक कार्यकम में बीकानेर के कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल (Bikaner Collector Bhagwati Prasad Kalal) को कार्यक्रम से बाहर निकाल दिया. डीएम को बाहर निकालने का वीडियो वायरल हो गया है. कलेक्टर साहब की गलती यह थी कि वो कार्यक्रम के दौरान फोन पर बात कर रहे थे.
दरअसल, पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री (Panchayat and Rural Development Minister) महिलाओं के आजीविका कौशल की बैठक ले रहे थे. बीकानेर में चल रही इस बैठक में जिला कलेक्टर भी मौजूद थे. मंत्री जी मंच पर बोल रहे थे, इसी बीच कलेक्टर साहब के मोबाइल की घंटी बज गई और वह कॉल रिसीव करके बात करने लगे. फिर क्या था भड़क गए मंत्री जी.
यह भी पढ़ें: Love Jihad: इंदौर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने की युवक की पिटाई, नाम बदलकर हिंदू लड़की से मिलने का आरोप
अब मंत्री रमेश मीणा ने कलेक्टर भगवती प्रसाद को बाहर जाने को कहकर राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी (bureaucracy) को अपने विरोध में खड़ा कर लिया है. इस घटना को लेकर IAS एसोसिएशन ने विरोध जताया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चिट्ठी भी लिखी है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक IAS एसोसिएशन के बैनर तले 24 IAS अधिकारी एक साथ चीफ सेक्रेटरी उषा शर्मा के पास गए और अपना विरोध दर्ज करवाया.
यह भी पढ़ें: UP News: अमरोहा में चलती बाइक पर सवार 6 लोगों का हुड़दंग, Video Viral