Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer, Rajasthan) का एक वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक लड़की को गोद में उठाकर आग जलाकर उसके इर्द-गिर्द फेरे ले रहा है. लेकिन ये दोनों कोई प्रेमी जोड़ा नहीं हैं, बल्कि युवक लड़की से जबरदस्ती कर रहा है. दरअसल, जैसलमेर में युवती की सगाई (Engagement) कुछ वक्त पहले ही आरोपी युवक से हुई थी, लेकिन बाद में लड़की के परिजन शादी से इनकार कर गए, जिससे युवक नाराज हो गया.
ये भी पढ़ें : Delhi Firing: अंधाधुंध फायरिंग में 4 लोग घायल, पीड़ित लड़के की मां ने क्या कहा?
इसके बाद युवक लड़की को अगवा करके सुनसान जगह ले गया और उससे जबरदस्ती शादी कर ली. इस दौरान युवती के रोने की भी आवाज आ रही है. वायरल वीडियो में एक महिला और एक अन्य युवक भी नजर आ रहा है.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लड़की के परिजनों व अन्य लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. हालांकि कुछ घंटों के अंदर पुलिस ने लड़की को खोजकर परिजनों को सौंप दिया.