राजस्थान के भरतपुर में छात्रसंघ चुनाव के लिए हुए मतदान में अजीब नजारा देखने को मिला. चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने मतदाताओं के पैरों को पकड़कर उनसे वोटों की गुहार लगाई. यहां तक की प्रत्याशियों ने लड़कियों के भी पैर पकड़ लिए और उनसे वोट देने की गुजारिश करने लगे.
इस दौरान नाटकीय स्थिति भी पैदा हो गई.
बता दें कि शुक्रवार को भरतपुर जिले में छात्रसंघ चुनावों के लिए 8 बजे से मतदान शुरू हो गया था जिसमें जिले के कुल 12 कॉलेज में छात्रसंघ के चुनाव हो रहे थे ,चुनावों को देखते हुए इन कॉलेजों में भारी पुलिस को तैनात किया गया था. उसी बीच ये कुछ अजीब सा नजारा सामने आया. दरअसल कोरोना की वजह से राजस्थान के सभी यूनिवर्सिटीज में दो साल से चुनाव नहीं हुए थे. शुक्रवार को राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों और उनसे संबद्ध महाविद्यालयों में एक ही दिन में चुनाव हुए. इस दौरान अकेले जयपुर में ही लगभग 20,700 छात्रों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मुख्य मुकाबला ABVP और NSUI के बीच है.