Rajiv Gandhi University Result Controversy: 300 नंबर के पेपर में अगर किसी स्टूडेंट के 310 नंबर आ जाएं या फिर 315 नंबर...तो हैरानी तो होगी ना...सवाल भी उठेगा कि ऐसा कैसे हो सकता है? लेकिन ऐसा हुआ है और ये कमाल किया है, 'बेंगलुरु की राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (RGUHS) ने. यहां BSC नर्सिंग के दूसरे सेमेस्टर का रिजल्ट आया, तो छात्र हैरान हो गए...छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को शिकायत देकर कहा कि, 'क्या हमारे साथ मजाक किया जा रहा है?'
रातों-रात रिजल्ट किया अपडेट
वहीं, मामला सामने आने के बाद रिजल्ट तुरंत रोक दिया गया. इसके बाद रातों-रात रिजल्ट अपडेट करके वेबसाइट पर अपलोड किया गया, लेकिन इसमें भी खेल हुआ. जिस छात्र के 275 नंबर थे, वो रातों-रात घटकर 227 हो गए, जिससे छात्र निराश भी हुए. इस रिजल्ट ने बेंगलुरु की राजीव गांधी यूनिवर्सिटी की किरकिरी करा दी.
यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार ने दी सफाई
यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार (मूल्यांकन) रियाज बाशा ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि गलती से कुछ इंटरनल इवैल्युएशन के नंबर आखिरी स्कोर में जोड़ दिए थे. जैसे ही मामला संज्ञान में आया, रिजल्ट वापस लिया गया और उसे सही करके नए मार्क्स जारी कर दिए गए. वेबसाइट पर भी अपडेट कराए गए हैं.
पहली बार सेमेस्टर सिस्टम से लिए गए एग्जाम
रजिस्ट्रार ने कहा कि सभी कॉलेजों के प्राचार्यों की इमरजेंसी बैठक बुलाई गई थी और सुनिश्चित किया गया कि रिजल्ट को अपडेट करके वेबसाइट पर अपलोड किया जाए. जो छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, वे उत्तीर्ण ही रहेंगे और जो असफल हुए हैं, वे असफल हो गए हैं. बेशक कुछ छात्रों के नंबर कम हुए हैं, लेकिन नतीजों का फाइनल आउटपुट वही रहेगा.
ये भी पढ़ें: Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में व्रत का खाना खाने के बाद 76 छात्र पड़े बीमार, हॉस्टल में मचा हड़कंप